उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में दो युवकों के बीच पतंग उड़ाने को लेकर मामूली विवाद के बाद दो समुदायों के बीच संघर्ष में 3 व्यक्ति घायल हो गए. झड़प के दौरान एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया.
घटना शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे के करीब नंद नगरी इलाके के सी-3 ब्लॉक में हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘एक उद्यान में जब दो युवक पतंग उड़ा रहे थे, तब एक युवक ने कथित तौर पर दूसरे समुदाय के युवक को धमकी दी और पार्क में पतंग उड़ाने के लिए उससे रकम की मांग की.’ दोनों समुदाय के लोगों के मामले में कूद पड़ने के कारण ये मामूली विवाद जल्द ही संघर्ष में तब्दील हो गया.
विरोधी समूहों ने पथराव किया और शराब की खाली बोतलों का सहारा लिया, इसके अलावा एक मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया गया.
छुट्टी का दिन होने के कारण जल्द ही भारी संख्या में लोग जमा हो गए. इस बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को विरोध का भी सामना करना पड़ा. जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया.
पुलिस ने बताया कि दंगा करने और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. घटना में लिप्त लोगों का पता लगाया जा रहा है.