scorecardresearch
 

हमेशा सतर्कता बरतें सशस्त्र बल: ए. के. एंटनी

मुम्बई में 26 नवम्बर के आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शुक्रवार को सशस्त्र बलों से हमेशा ‘‘स्थाई तौर पर सतर्कता’’ बरतने को कहा.

Advertisement
X

मुम्बई में 26 नवम्बर के आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शुक्रवार को सशस्त्र बलों से हमेशा ‘‘स्थाई तौर पर सतर्कता’’ बरतने को कहा. साथ ही उन्‍होंने देश को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के बीच घनिष्ठ समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया.

मुंबई हमलों का दूरगामी असर
63वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के नाम संबोधन में एंटनी ने कहा ‘‘मुम्बई में पिछले साल के आतंकी हमले ने हमें नुकसान की ऐसी झलक दिखाई, जो किसी भी देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक ढांचे पर असर डाल सकता है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हमारे सशस्त्र बल हमेशा स्थाई सतर्कता बरतें.’’ उन्होंने उल्लेख किया कि मुम्बई हमलों के बाद सरकार ने सुरक्षा तंत्र की मजबूती के लिए बहुत से कदम उठाए हैं.

तटीय सुरक्षा पर ज्‍यादा जोर
खास तौर पर तटीय सुरक्षा का जिक्र करते हुए एंटनी ने कहा कि नयी व्यवस्था और मंच हासिल कर यह कड़ी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार तटीय रेखा के किनारे तटीय पुलिस स्टेशनों को उपकरणों से लैस करना तथा उन्हें मजबूत करना चाहती है. सशस्त्र बलों की 3 इकाइयों के साथ तटीय सुरक्षा में तटरक्षक बल की भी महत्वपूर्ण भूमिका को इंगित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा ‘‘संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को घनिष्ठ समन्वय के साथ काम करना होगा.’’

Advertisement
Advertisement