आज तक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्म थ्री इडियट के बारे में कहा कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बेहद मुस्कुराते हुए कहा कि मेरी मां कहती है कि साल में चार फिल्मों करो. इस फिल्म की सफलता का सारा श्रेय निर्देशक राजू ईरानी को दिया. एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए आमिर ने कहा कि हमारे माता-पिता सदैव अपने बच्चों का भला ही सोचते हैं लेकिन हमारे माता-पिता को भी अपने बच्चों की बात सुननी चाहिए.
इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि अगर आपका दिल किसी भी बात को मानने से इनकार करता है तो उसकी बात मान लेनी चाहिए. जिंदगी में आपको क्या बनना है इसका फैसला आप खुद लें.
आमिर ने कहा कि हमें अपनी जिंदगी में कामयाबी के पीछे ना भाग कर खुद को एक काबिल इंसान बनाना चाहिए. अगर हम काबिल हैं तो कामयाबी हमारे पास दौड़ी चली आएगी और यही इस फिल्म में हमनें बताने की कोशिश की है.