समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह के ख़िलाफ़ एक शख्स ने पुलिस से शिक़ायत की है. शिक़ायत में आरोप लगाया गया है कि अमर सिंह ने रामपुर से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जया प्रदा को ख़ुदकुशी करने के लिए उकसाया.
अजीब बात ये है कि शिकायत करने वाला ख़ुद को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बताता है. शिकायत करने वाले ने अपना नाम कमरुद्दीन बताया है. एक चुनावी रैली में अमर सिंह ने कहा था कि अगर जया प्रदा चुनाव नहीं जीतीं तो आत्महत्या कर लेंगी. रामपुर के पुलिस कप्तान ने इस मामले की जांच सीओ को सौंप दी है.
पुलिस फ़िलहाल ये देख रही है कि कमरुद्दीन की शिक़ायत पर धारा 306 के तहत मामला बनता है या नहीं.