scorecardresearch
 

इस महीने के अंत तक अमर कर सकते हैं अपनी पार्टी की घोषणा

समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह ने रविवार को मिर्जापुर में कहा कि वह 28 मार्च को नयी दिल्ली में होने वाली क्षत्रिय महासभा की रैली में नयी पार्टी गठित करने का ऐलान कर सकते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह ने रविवार को मिर्जापुर में कहा कि वह 28 मार्च को नयी दिल्ली में होने वाली क्षत्रिय महासभा की रैली में नयी पार्टी गठित करने का ऐलान कर सकते हैं.

क्षत्रिय महासभा की आयोजित रैली में भाग लेने आये अमर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वह नयी राजनीतिक पार्टी का गठन क्षत्रिय महासभा से जुडे साथियो के साथ विचार विमर्श के बाद दिल्ली में प्रस्तावित रैली में करने पर विचार कर रहे हैं.

नयी पार्टी के गठन के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मूल मकसद लोगों में प्यार और सहयोग पैदा करना होगा. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय महासभा की आज यहां हुई रैली में भी उन्होंने मुस्लिम और पिछडे वर्ग के समाज से इस रैली में शामिल होने की अपील की है.

समाजवादी पार्टी की आलोचना करते हुए सिंह ने कहा कि सपा परिवारवाद की पार्टी है जिसके संगठन में उपर से नीचे तक कुनबे के ही लोग काबिज है. उन्होंने यह भी कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव जब परिवारवाद से निजाद पाते हैं तो यादववाद पर आकर ठहर जाते हैं.

सिंह ने कहा कि सपा मुखिया की बहू डिम्पल यादव को सांसद का टिकट तो बेटा पार्टी अध्यक्ष और भाई नेता प्रतिपक्ष है. इतना ही नही परिवार के अन्य सदस्य पार्टी संगठन के विभिन्न पदों पर है अथवा सांसद विधायक बने बैठे हैं.

उन्होंने कहा कि मुलायम चाहते हैं कि उनके परिवार का बच्चा आस्ट्रेलिया और इग्लैंड में पढे जबकि एक गरीब का बच्चा गांव के स्कूल में पढे जहां कम्प्यूटर और अंग्रेजी को छुआ तक न जाता हो.

Advertisement
Advertisement