समाजवादी पार्टी के विभिन्न पदों से अमर सिंह के इस्तीफे के प्रकरण पर पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि इस संबंध में उनकी सीधी बातचीत नहीं हुई है तथा सभी तथ्यों का पता लगाने के बाद कुछे दिनों में वह अपनी बात रखेंगे.
अमर सिंह की घोषणा के संबंध में पूछे जाने पर मुलायम ने कहा कि इस संबंध में टीवी चैनलों में जो खबर दिखायी जा रही है मुझे भी वहीं तक जानकारी है. मुलायम ने कहा कि इस संबंध में अमर सिंह से पार्टी उच्च कमान या राज्य मुख्यालय की कोई सीधी बातचीत नहीं हुई है.
गौरतलब है कि अमर सिंह ने पार्टी महासचिव पद, प्रवक्ता और पार्टी के संसदीय बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मुलायम ने कहा कि पूरे प्रकरण में तथ्यों से अवगत होने के बाद ही वह कुछ बोलेंगे.