scorecardresearch
 

अमर सिंह की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने बेचैनी होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X

Advertisement

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह को बेचैनी की शिकायत के कारण बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके एक सहयोगी ने बताया कि 59 वर्षीय सिंह ने बेचैनी होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सहयोगी ने कहा, ‘उन्होंने दर्द होने की शिकायत की. डॉक्टर उनका स्वास्थ्य बिगड़ने का कारण पता लगा रहे हैं.’ पूर्व राज्यसभा सांसद सिंह पिछले सात वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं और उनका ट्रांसप्लांट किया जा चुका है.

अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी की बातें चल रही हैं. पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों के कारण उन्हें 2010 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement