scorecardresearch
 

अमर सिंह बोले- आजम खान न हिंदू, ना मुसलमान...वो पापी और दुराचारी

सपा के नेता रहे अमर सिंह ने सपा नेता आजम खान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आजम खान को पापी दुराचारी और भ्रष्ट तक कह दिया. अमर सिंह ने कहा, 'ये न हिंदू है न मुसलमान है. ये पापी है, दुराचारी है, भ्रष्ट है.

Advertisement
X
अमर सिंह की फाइल फोटो
अमर सिंह की फाइल फोटो

Advertisement

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रहे अमर सिंह ने सपा नेता आजम खान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आजम खान को पापी दुराचारी और भ्रष्ट तक कह दिया. अमर सिंह ने कहा, 'ये न हिंदू है न मुसलमान है. ये पापी है, दुराचारी है, भ्रष्ट है.

मिर्जापुर जिले के विंध्याचल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे अमर सिंह ने आजम खान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पता नहीं आजम खान का महिलाओं से क्या बैर है.

अमर ने कहा, 'आजम खान के इन बयानों को सुन कर मुझे अलाउद्दीन खिलजी याद आता है. और ये दुस्साहसी इतना है कि मुलायम सिंह का जन्मदिवस मनाकर कहता है कि दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम ने हमको फंड किया है, जिसको जो करना है कर ले.'

Live TV

Advertisement
Advertisement