समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी घमासान पर आखिरकार अमर सिंह ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा है कि हर बार आरोप मुझपर ही लगाया जाता है. उन्होंने राम गोपाल यादव पर भी संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उनको अपनी बेटियों की सुरक्षा का डर सता रहा है.
अमर सिंह ने कहा कि जब शिवपाल को हटाकर अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था तब भी इसके लिए मुझे ही जिम्मेदार ठहराया गया था. लेकिन शिवपाल ने इसके उलट बिना मुझ पर कोई आरोप लगाए पार्टी मुख्यालय में नए यूपी अध्यक्ष का स्वागत किया था.
When Akhilesh Yadav replaced Shivpal Yadav as the UP SP President, even then I was blamed for it Amar Singh pic.twitter.com/WaH1NxXN82
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2016
But instead of blaming me, Shivpal Yadav welcomed the new UP SP President in the party office: Amar Singh pic.twitter.com/IXWT2Dot3B
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2016
अमर सिंह ने साफ किया कि आशु मलिक से उनका कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को औरंगजेब कहने वाले वक्तव्य से भी उनका कोई सरोकार नहीं. इतना ही नहीं अमर सिंह ने रामगोपाल यादव पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी दो बेटियां हैं और अब रामगोपाल यादव के धनकी भरे बयान के बाद मुझे चिंता होने लगी है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो इसके लिए रामगोपाल यादव जिम्मेदार होंगे.
अमर सिंह ने इस सियासी घमासान के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने मुझे दलाल कहा इसका मुझे बहुत दुख है. जब पूरा परिवार अखिलेश की शादी के खिलाफ था तब एक मैं ही था जिसने उसका साथ दिया था. उसकी शादी का कोई फोटो नहीं है जिसमें ये 'दलाल' न हो.I have two young daughters and right now I am scared after Ram Gopal Yadav's threatening statement : Amar Singh pic.twitter.com/9rUD0P4XZN
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2016
Hurt by his words (where UP CM allegedly called him a 'dalal'). There is no photo of his wedding where this 'dalal' is not there: Amar Singh pic.twitter.com/ex2FEjujvO
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2016
उन्होंने अखिलेश को आइना दिखाते हुए साफ कर दिया कि हो सकता है कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का साथ ना दूं लेकिन मैं मुलायम सिंह के बेटे का साथ जरूर दूंगा.When his (UP CM Akhilesh Yadav) family was opposing his marriage, I was the only one supporting him: Amar Singh pic.twitter.com/L7PfeCfzg9
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2016