scorecardresearch
 

अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- दोस्ती के लिए जाने गए

उत्तर प्रदेश से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले अमर सिंह कभी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के दाहिने हाथ माने जाते थे और पार्टी में नंबर दो के नेता रहे हैं. हालांकि साल 2010 में पार्टी के सभी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
X
दोस्ती के लिए मशहूर रहे अमर सिंह, जानें अमर सिंह के निधन पर किसने क्या कहा?
दोस्ती के लिए मशहूर रहे अमर सिंह, जानें अमर सिंह के निधन पर किसने क्या कहा?

Advertisement

  • शनिवार दोपहर ली आखिरी सांस
  • राजनीति में दोस्ती के लिए मशहूर

राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का 64 वर्ष की उम्र में शनिवार को निधन हो गया. बीते कुछ महीनों से वो बीमार चल रहे थे. अमर सिंह ने सिंगापुर के एक अस्पताल में शनिवार दोपहर आखिरी सांस ली. उत्तर प्रदेश से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले अमर सिंह कभी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के दाहिने हाथ माने जाते थे और पार्टी में नंबर दो के नेता रहे. हालांकि साल 2010 में पार्टी के सभी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्हें पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया गया. भारतीय राजनीति में अमर सिंह एक ऐसा नाम थे जिनकी हर पार्टी के नेताओं से अच्छे संबंध थे.

दिवंगत नेता के इन्हीं गुणों को याद करते हुए पीएम मोदी लिखते हैं, 'वह काफी ऊर्जावान नेता थे. वे पिछले कुछ दशकों में देश की राजनीति के अहम उतार-चढ़ाव के गवाह रहे हैं. वो अपने जीवन में दोस्ती के लिए जाने जाते रहे हैं. उनके निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनके परिवारजनों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'

Advertisement

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, 'अमर सिंह जी के देहांत की दुःखद खबर से स्तब्ध हूं. उनके परिवार और प्रियजनों को संवेदनाएं.'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि राज्यसभा सांसद एवं लोकप्रिय राजनेता श्री अमर सिंह जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. वो एक कुशल राजनीतिज्ञ, रणनीतिकार एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. ईश्वर परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ऊं शांति शांति शांति.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है. सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी. स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंहजी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, 'राज्य सभा सांसद अमर सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख पहुंचा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे. ऊं शांति.'

वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'अपनी विशिष्ट कार्यशैली से भारतीय राजनीति पर अमिट प्रभाव डालने वाले मृदुभाषी राजनेता, सांसद श्री अमर सिंह जी का निधन दुःखद है. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ऊं शांति.'

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'श्री अमर सिंह जी के स्नेह-सान्निध्य से वंचित होने पर भावपूर्ण संवेदना एवं श्रद्धांजलि.'

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने दुख जाहिर करते हुए लिखा, 'प्रिय मित्र श्री अमर सिंह जी के निधन की दुःखद खबर से निःशब्द हूं, स्तब्ध हूं और बेहद मर्माहत हूं. उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. श्रद्धांजलि...'

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, 'राज्यसभा सांसद श्री अमर सिंह के निधन की दुःखद सूचना मिली है. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की क्षमता प्रदान करें. मेरी संवेदनाएँ उनके साथ हैं. ऊं शांति.'

वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दुख जाहिर करते हुए लिखा, 'अमर सिंह को व्यक्तिगत तौर पर और बतौर सांसद काफी दिनों से जानता रहा हूं. हालांकि वो प्रमुखत: समाजवादी पार्टी के साथ ही रहे लेकिन दोस्ती सभी दलों से रही. उनके परिवार के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.'

Advertisement
Advertisement