भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेई की प्रशंसा करने के बाद समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की शान में कसीदे गढ़े हैं. उन्होंने कहा कि अब वह अपनी पार्टी के निशाने पर आने की अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
सिंह ने अपने ब्लॉग पर लिखा है ‘‘आज सभी पार्टियों में सभी स्तरों के नेतृत्व पर छोटे और तुच्छ दिमाग वाले लोग कब्जा जमाए बैठे हैं और प्रतिद्वंदियों की प्रतिभा की प्रशंसा करने का धीरज अब नहीं है.’’ सिंह ने सोनिया के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बीमारी के और अंतिम वर्षों के दौरान उनके प्रति ‘उदार’ रुख को ‘पूजनीय’ बताया. उन्होंने कहा ‘‘मैंने हाल ही में ब्लॉग पर अटलजी की भी प्रशंसा की थी. अब मुझे इंतजार है कि वह इन बातों के लिए मेरी खिंचाई करेगी.’’
सपा नेता ने कहा कि वह अपने मित्र अरुण जेटली और फारुख अब्दुल्ला के प्रति ‘आभारी’ हैं, जो उनके गुर्दा प्रत्यारोपण के ऑपरेशन के दौरान सिंगापुर आए. सिंह ने कहा ‘‘राजनीति जनसेवा का एक माध्यम है और विभिन्न विचारधाराओं वाली पार्टियां धाराएं हैं, जिन्हें अंतत: लोगों के लिए अच्छे काम करने के उद्देश्य से एक-दूसरे में मिल जाना है. इसलिए हम क्यों एक-दूसरे के प्रति तुच्छ और पूर्वाग्रह से भरा व्यवहार रखें.’’
सिंह ने कहा कि नए साल में राजनीतिज्ञों को प्रतिद्वंदियों के अच्छे कामों की प्रशंसा करने और उन्हें दुश्मन न मानने का संकल्प लेना चाहिए. बसपा प्रमुख मायावती के संबंध में उन्होंने कहा कि वह शायद उनसे सहमत नहीं होंगी.