लिब्राहन आयोग की रिपोर्ट को लेकर राज्यसभा में आज जबर्दस्त हंगाम हुआ. उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब सपा सांसद अमर सिंह और बीजेपी के एस. एस. अहलूवालिया के बीच धक्का-मुक्की होने लगी.
अमर सिंह एस. एस. अहलूवालिया को धक्का देते देखे गए. बाद में अमर सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि वे अहलूवालिया को समझाने गए थे. उन्होंने कहा कि वे अपने किए पर शर्मिदा हैं और वे उनसे माफी भी मांगेंगे. दूसरी ओर अहलूवालिया ने कहा कि अमर सिंह ने उन पर हमला किया. इस घटनाक्रम के बाद राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.