आजम खान ने एक बार फिर अमर सिंह पर निशाना साधा है. दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि वो अमर सिंह को काबिले रहम, लाचार और मासूम मानते हैं. उन्होंने अमर सिंह को राजनीतिक दलित करार दिया.
मुलायम सिंह का जिक्र हुआ तो आजम की बातों में दुख, गुस्सा, लाचारी, बेबसी सब कुछ दिखा. उन्होंने कहा कि जिस मुलायम सिंह पर वो 25 सालों से यकीन करते रहे उनका असली चेहरा वो पहचान नहीं पाये. अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में आजम खान ने कहा कि उन्होंने न तो कांग्रेस को मना किया है न ही बीएसपी को यानि उन्होंने अपने पत्ते खुले रखे हैं. आजम ने साफ किया कि उन्हें कोई जल्दी नहीं है.