पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद अमर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खूब प्रशंसा की है. यही नहीं उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी शब्दबाण चलाये.
अमर सिंह ने कहा, सोनिया गांधी की दूरदर्शिता के चलते ही कांग्रेस ने यह कदम उठाया है. हर व्यक्ति की नैतिक प्रवृति अलग-अलग होती है और संवेदनशीलता का अनुपात भी. मेरी प्राथमिकता मेरा स्वास्थ्य और मेरा परिवार है. मैं एक क्षत्रीय हूं और जब जरूरत होगी तब लड़ने के लिए मैदान में भी आऊंगा.
उन्होंने कहा, मैं किसी की खुशामदी के लिए कुछ नहीं कह रहा हूं, लेकिन नेहरू परिवार से संबंध रखने वाले राहुल गांधी युवाओं का बखूबी प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने अपनी सुरक्षा की चिंता किये बिना बहुत कुछ किया है, मुझे राहुल गांधी में अच्छा भविष्य दिखाई देता है.
अमर सिंह ने कहा, गुजरात से ही मेरी शादी हुई है, इसलिए मैं उसके बारे में यूं ही कुछ भी गलत कैसे कह सकता हूं. राजनीति आपका धर्म हो सकता है, लेकिन किसी को भी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और नरेंद्र मोदी ने ऐसा ही किया है. नरेंद्र मोदी ने ही बीजेपी को कुख्यात बनाया है, उन्होंने राहुल गांधी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ.