कहते हैं सियासत के खेल में ना तो कोई दोस्त होता है और ना ही कोई दुश्मन. लेकिन अमर सिंह उन चंद लोगों में से हैं जो समाजवादी पार्टी की तरफ से मिले दर्द को आज तक नहीं भूल पाए हैं और ना ही कभी भूलता चाहते हैं. लेकिन हां, एक जमाने में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को पानी पी पीकर कोसने वाले अमर सिंह ने पीएम मोदी के प्रति नरम रवैया जरूर दिखाया है.
एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जयपुर पहुंचे अमर सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अखिलेश जेल में जाकर भ्रष्टाचारियों से मिलते हैं. अमर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है. अमर सिंह ने ये भी साफ किया कि पिछले दिनों वो जितनी बार भी मुलायम सिंह यादव से मिले सिर्फ नोएडा में फैले भ्रष्टाचार की जांच के लिए मिले ना कि राज्यसभा की सीट के लिए.
पूर्व राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने अपनी पुरानी पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि वो जिंदगी में कभी भी समाजवादी पार्टी में नहीं जाना चाहेंगे. हालांकि बीजेपी के सवाल पर अमर सिंह ने नरमी दिखाई. अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि मोदी ने महंगाई कम कर के अच्छा काम किया है.
राजद सुप्रीमो लालू यादव और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बीच बन रहे पारिवारिक रिश्तों पर बोलते हुए कहा कि बदलाव ही संसार का नियम है तभी तो दो धुर विरोधी समधी बनने जा रहे हैं.