scorecardresearch
 

अमर सिंह ने बांधे राहुल गांधी की तारीफों के पुल

समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह ने सोमवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में नीयत और नीति के मामले में राहुल गांधी अन्य नेताओं के मुकाबले अच्छे हैं.

Advertisement
X

समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह ने सोमवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में नीयत और नीति के मामले में राहुल गांधी अन्य नेताओं के मुकाबले अच्छे हैं.

Advertisement

सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हाल ही संपन्न हुए डुमरियागंज विधान सभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के पांचवें स्थान पर आने का मुख्य कारण यह रहा है कि चुनाव से पहले पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के संदेश को वहां की आम जनता तक पहुंचाने में असफल रहे. उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी के संदेश को सही समय पर आम जनता तक पहुंचा दिया जाता तो शायद स्थिति कुछ और होती.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसी भी नेता की नीयत और नीति के बारे में निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. उनका मानना है कि वर्तमान राजनीति परिप्रेक्ष्य में नीयत और नीति के मामले में राहुल गांधी अन्य नेताओं के मुकाबले हटकर हैं. सिंह ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीद्वार के समर्थन में कई रैलियां आयोजित की गयी, कई सभाओं का आयोजन हुआ.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जगदंबिका प्रसाद जैसे बडे बडे नेता आये लेकिन फिर भी उनका उम्मीद्वार मतों की दृष्टि से काफी पिछड़ गया और चुनाव में पांचवे नंबर पर आया. सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाल ही संपन्न हुए डुमरियागंज विधान सभा उपचुनाव में उनके लोकमंच द्वारा समर्थित पीस पार्टी का उम्मीद्वार तीसरे नंबर पर रहा है जबकि समाजवादी पार्टी का उम्मीद्वार चौथे नंबर पर रहा है. {mospagebreak}

इस उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी का उम्मीद्वार विजयी हुआ है. अमर सिंह ने कहा कि उन्होंने जब लोकमंच बनाने और पीस पार्टी के उम्मीद्वार को समर्थन देने की घोषणा की तो उनका यह कह कर मजाक उडाया गया कि अमर सिंह का कोई जनमत नहीं है, उनका कोई झंडा नहीं है और उनका कोई दल नहीं है लेकिन इस चुनाव ने ये सब बेबुनियाद साबित हो गया और उनके समर्थन से लड़ने वाला उम्मीद्वार सपा से आगे निकल गया.

उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के उम्मीद्वारों को मिले मतों का आकलन करें तो साफ पता चलता है कि पीस पार्टी, लोकमंच और कांग्रेस मिल जाते तो आज स्थिति ही कुछ और होती और सीधा मुकाबला बहुजन समाज पार्टी के उम्मीद्वार से होता.

सिंह ने कहा कि उनको यह आरोप लगाकर पार्टी से निकाला गया कि अमर सिंह सपा को समाजवादी विचारधारा से हटाकर पांच सितारा और सिनेमा अभिनेताओं की पार्टी बना रहे है लेकिन सपा ने राज्यसभा के लिए जया बच्चन को टिकट दिया और पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन कोलकाता में एक पांच सितारा होटल में किया. इसलिए उन पर लगाये गये आरोप सही नहीं थे.

Advertisement
Advertisement