scorecardresearch
 

पूर्वांचल राज्य के गठन के लिये संघर्ष करूंगाः अमर सिंह

अलग पूर्वांचल राज्य के गठन का संकल्प लेकर पूर्वांचल स्वाभिमान पदयात्रा पर निकले लोकमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि राजनेताओं पर से उठ चुके आमजन का विश्वास जोड़ने के लिए दोनों गुर्दो की खराबी के बावजूद यह पूर्वांचल राज्य के गठन के लिए संघर्ष जारी रखेंगे.

Advertisement
X

अलग पूर्वांचल राज्य के गठन का संकल्प लेकर पूर्वांचल स्वाभिमान पदयात्रा पर निकले लोकमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि राजनेताओं पर से उठ चुके आमजन का विश्वास जोड़ने के लिए दोनों गुर्दो की खराबी के बावजूद यह पूर्वांचल राज्य के गठन के लिए संघर्ष जारी रखेंगे.

Advertisement

कचहरी स्थित मुख्यालय पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए अमर सिंह ने कहा कि 27 सांसदों एवं 147 विधायकों को प्रतिनिधित्व वाले पूर्वांचल क्षेत्र के पिछडेपन एवं पं. कमलापति त्रिपाठी के बाद इस क्षेत्र को कोई नेतृत्व ही नहीं दे सका.

उन्होंने पूर्वांचल की दुर्दशा के लिए खुद को भी अपराधी करार देते हुए उपस्थिति भीड़ से कहा मै नेता नहीं बल्कि अपराधी हूं और आपकी अदालत में खड़ा हूं. वस्तुत: यह यात्रा मुझे बहुत पहले ही करनी चाहिए थी.

मायानगरी में गुजर बसर कर रहे अधिसंख्य टैक्सीचालकों दूधियों व अन्य रोजगार में लगे पूर्वांचली लोगों के अपमान का जिक्र करते हुए अमर सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह को निशना बनाया और कहा विगत 14 वर्षों से मैं जिन लोगों के साथ रहा वे कभी भी पूर्वांचल राज्य के गठन के हिमायती नहीं रहे.

Advertisement

पूर्वांचल स्वाभिमान पदयात्रा में अमर सिंह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही रामपुर की सांसद जयाप्रदा ने भी कहा कि दशकों से उपेक्षा का दंश झेल रही इस क्षेत्र की जनता को इंसाफ दिलाने के लिए अलग पूर्वांचाल राज्य का गठन जरूरी है.

Advertisement
Advertisement