समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि अमर सिंह के इस्तीफे को अभी मंजूर नहीं किया गया है. साथ ही मुलायम ने कहा कि पार्टी अमर सिंह के इस्तीफे पर विचार कर रही है और इस पर जल्दी ही कोई निर्णय ले लिया जाएगा.
अमर सिंह ने खराब सेहत का हवाला देते हुए पार्टी के महासचिव तथा अन्य पदों से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद शनिवार को फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने भी समाजवादी पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया.