पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की राज्य इकाई को पुनगर्ठित करने की चर्चा के बीच आज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. लोकसभा में पार्टी के उप नेता की एक पखवाड़े से भी कम समय में सोनिया के साथ यह दूसरी मुलाकात है.
मुलाकात के बाद जब सिंह से प्रताप सिंह बाजवा को राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाने की उनकी मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने अपने विचार से अवगत करा दिया है और अब इस पर फैसला करना उन (पार्टी आलाकमान) पर निर्भर करता है. उन्होंने यही बात उस वक्त भी की जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी को बाजवा के स्थान पर पंजाब कांग्रेस की कमान दी जा रही है.
-इनपुट भाषा