scorecardresearch
 

पंजाब कांग्रेस में फेरबदल की चर्चा के बीच अमरिंदर ने सोनिया से मुलाकात की

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की राज्य इकाई को पुनगर्ठित करने की चर्चा के बीच आज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. लोकसभा में पार्टी के उप नेता की एक पखवाड़े से भी कम समय में सोनिया के साथ यह दूसरी मुलाकात है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की राज्य इकाई को पुनगर्ठित करने की चर्चा के बीच आज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. लोकसभा में पार्टी के उप नेता की एक पखवाड़े से भी कम समय में सोनिया के साथ यह दूसरी मुलाकात है.

Advertisement

मुलाकात के बाद जब सिंह से प्रताप सिंह बाजवा को राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाने की उनकी मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने अपने विचार से अवगत करा दिया है और अब इस पर फैसला करना उन (पार्टी आलाकमान) पर निर्भर करता है. उन्होंने यही बात उस वक्त भी की जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी को बाजवा के स्थान पर पंजाब कांग्रेस की कमान दी जा रही है.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement