कांग्रेस को नेता विपक्ष का पद दिए जाने में देरी पर पार्टी नेता अमरिंदर सिंह ने सवाल उठाए हैं. अमरिंदर सिंह ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस बारे में अब तक कोई फैसला नहीं किया है, जिससे यह आशंका पैदा हो गई है कि सरकार निर्णय प्रभावित कर सकती है.
लोकसभा में उपनेता अमरिंदर ने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वे नेता विपक्ष का पद न देकर कांग्रेस के साथ अनुचित व्यवहार कर रही है. उन्होंने आशंका जताई कि केंद्रीय सतर्कता आयुक्त जैसी तथा अन्य नियुक्तियां पारदर्शी नहीं होंगी.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस ने अब से 10 दिन पहले अध्यक्ष को औपचारिक रूप से पत्र लिखा था, लेकिन अभी भी उन्हें अपना फैसला देना है. मैं अचंभित हूं कि फैसले में देरी क्यों हो रही है? विलंब से आशंका पैदा हो गई है कि उनका फैसला सरकार से प्रभावित हो सकता है.' उन्होंने कहा कि अध्यक्ष किसी खास पार्टी से संबंधित नहीं होता है और उसे स्वतंत्र फैसले लेने होते हैं. इस फैसले को प्रभावित नहीं किया जा सकता है.