लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता अमरिंदर सिंह ने मोगा कांड की न्यायिक जांच कराने के लिए न्यायिक आयोग के गठन के पंजाब सरकार के फैसले को नकारते हुए कहा कि यह मामला अभी हाईकोर्ट के सामने विचाराधीन है.
अमरिंदर ने चंडीगढ़ में एक बयान में कहा, ‘जब तक मामला पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के सामने विचाराधीन है, तब ऐसी ही समानांतर जांच शुरू करने का कोई मतलब नहीं है.’
पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने मोगा कांड पर स्वत: संज्ञान ले लिया है और अब यह मामला उसके सामने विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि अब ऐसी वैकल्पिक जांच कराने का क्या फायदा? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को न्यायालय में विश्वास रखना चाहिए.