इस साल अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों लिए पंजीकरण प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी. बालताल एवं पहलगाम दोनों मार्गो से अमरनाथ जाने के लिए 400 से अधिक अधिकृत बैंक शाखाओं पर पंजीकरण कार्य किया जाएगा.
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के प्रवक्ता ने बताया कि तीर्थयात्री देश भर में जम्मू एवं कश्मीर बैंक, यस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक तथा एचडीएफसी बैंक की अधिकृत 422 बैंक शाखाओं पर पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य है.
सभी पंजीकरण केंद्रों की विस्तृत जानकारी एसएएसबी की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट श्रीअमरनाथजीश्राइन डॉट कॉम से प्राप्त की जा सकती है. इस बार 28 जून से शुरू होकर 21 अगस्त, (रक्षा बंधन) को समाप्त होने वाली अमरनाथ गुफा तक की यात्रा बालताल तथा पहलगाम दोनों मार्गो से एकसाथ शुरू की जाएगी.
इस बार 13 वर्ष से कम तथा 75 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा तथा छह महीने से ऊपर की गर्भवती महिलाओं को भी पंजीकरण की अनुमति नहीं है.
पिछले वर्ष की तुलना में 276 पंजीकरण केंद्रों की अपेक्षा श्राइन बोर्ड ने इस बार 422 पंजीकरण केंद्रों की व्यवस्था की है. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अधिकृत बैंक शाखाओं से पंजीकरण फार्म प्राप्त किया जा सकता है या श्राइन बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.