जम्मू एवं कश्मीर में डेढ़ महीने तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि करीब चार लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा की यात्रा की. दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा के अंदर सुबह अंतिम पूजा अर्चना की गई. इससे पहले छड़ी मुबारक गुफा तक पहुंचाई गई.
छड़ी मुबारक को इसके संरक्षक स्वामी दिपिंदर गिरि साधुओं व अन्य श्रद्धालुओं के जुलूस के साथ लेकर मंदिर पहुंचे. गिरि ने बताया, 'आज आखिरी पूजा हुई, श्रद्धालुओं की वार्षिक यात्रा समाप्त हो गई.'
उन्होंने कहा, 'हम पहलगांव में लिद्दर की जलधारा के नजदीक एक और पूजा अर्चना करेंगे, इसके बाद छड़ी मुबारक श्रीनगर में इसके वास्तविक स्थान तक ले जाया जाएगा.'
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अध्यक्ष राज्यपाल एन.एन.वोहरा ने भी पवित्र गुफा का दर्शन किया है. इस यात्रा का प्रबंध एसएएसबी ने किया.
अधिकारियों ने बताया कि करीब चार लाख श्रद्धालुओं ने इस वर्ष अमरनाथ की यात्रा की है. यात्रा की शुरुआत बालटाल आधार शिविर में 28 जून और पहलगांव आधार शिविर में 30 जून को हुई थी.