scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा करने वाली CRPF को मिलेंगी 30 बुलेट प्रूफ बसें

इस साल जून महीने से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा पर कोई आतंकी हमला न कर सके, इसलिए सीआरपीएफ बुलेट प्रूफ बसें ले रही है.

Advertisement
X
गृहमंत्री राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement

पिछले साल अमरनाथ यात्रा बस पर हुए हमले को लेकर इस साल गृह मंत्रालय सीआरपीएफ को 30 बुलेट प्रूफ बसें दे रहा है. बता दें कि सीआरपीएफ इस यात्रा में शामिल बसों के काफिले को सुरक्षा प्रदान करती है.

इस साल जून महीने से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा पर कोई आतंकी हमला न कर सके, इसलिए सीआरपीएफ बुलेट प्रूफ बसें ले रही है. बस का इस्तेमाल सीआरपीएफ यात्रा काफिले के आगे- पीछे प्रयोग किया जाएगा. इससे अगर आतंकी अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं, तो जवानों को कोई नुकसान ना पहुंचे.

पिछले साल हमले मारे गए थे 7 श्रद्धालु

पिछले साल जुलाई में अमरनाथ यात्रियों के एक जत्थे पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे. जानकारी के मुताबिक, हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था.

Advertisement

मारा गया था अमरनाथ यात्रा हमले का मास्टरमाइंड

पिछले साल सितंबर के महीने में अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमले के मास्टरमाइंड अबु इस्माइल को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था. इस्माइल पाकिस्तान के मीरपुर का रहने वाला था. वो चार साल से घाटी में सक्रिय था. अबु दुजाना के मारे जाने के बाद लश्कर ने इस्माइल को ऑपरेशनल कमांडर बनाया था. अमरनाथ यात्रियों पर हमले के अलावा पंपोर आतंकी हमले में इसका हाथ बताया जा रहा था.

Advertisement
Advertisement