अमरनाथ जानेवाले श्रद्धालुओं को शनिवार के दिन मौसम की मार से जुझना पड़ा. मौसम में आई खराबी की वजह से पहले जत्थे में रवाना हुए श्रद्धालुओं को भी पहलगाम लौटना पड़ा.
शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा के लिए बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों से यात्रा शुरू की. बाबा अमरनाथ की गुफा में भक्तों ने शिवलिंग के पहले दर्शन किए, और फिर पहली आरती के साथ बाबा अमरनाथ की पहली पूजा भी की गई.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोनों मार्गों पर राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तैनात किए गए हैं. पहली बार यात्रा व्यवस्था में लगी एजेंसियां अनुमति से पहले श्रद्धालुओं और उनके दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है.
तापमान बढ़ने की वजह से अमरनाथ में शिवलिंग का आकार दर्शन के पहले दिन घटकर 5 फीट रह गया. खराब मौसम के कारण जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल पवित्र गुफा तक नहीं पहुंच सके. स्थानीय प्रशासन ने ही पूजा-पाठ के बाद गुफा को आम जनता के लिए खोल दिया.