scorecardresearch
 

NewsWrap: कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा शुरू, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में बुधवार की सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. यात्रियों का ये पहला जत्था कश्मीर के दो आधार शिविरों बालटाल और पहलगाम से रवाना हुआ है. वहीं पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर वालों को जिस बारिश का इंतजार था, आखिरकार वह बारिश बुधवार सुबह हो ही गई.

Advertisement
X
अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो)
अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो)

Advertisement

अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में बुधवार की सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. यात्रियों का ये पहला जत्था कश्मीर के दो आधार शिविरों बालटाल और पहलगाम से रवाना हुआ है. वहीं पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर वालों को जिस बारिश का इंतजार था, आखिरकार वह बारिश बुधवार सुबह हो ही गई.

अमरनाथ यात्रा शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू बेस कैंप से यात्रियों का पहला जत्था रवाना

अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में बुधवार की सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. यात्रियों का ये पहला जत्था कश्मीर के दो आधार शिविरों बालटाल और पहलगाम से रवाना हुआ है. इस जत्थे में कुल 1904 श्रद्धालु हैं, जिनमें 1554 पुरुष, 320 महिलाएं और 20 बच्चे शामिल हैं.

Advertisement

दिल्ली-NCR में प्री-मॉनसून की दस्तक, झमाझम बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर वालों को जिस बारिश का इंतजार था, आखिरकार वह बारिश बुधवार सुबह हो ही गई. दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश से बढ़ते तापमान से राहत मिल सकती है. इस बारिश को प्री-मॉनसून की दस्तक की तरह बताया जा रहा है.

झारखंड: बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 6 जवान शहीद, 4 घायल

झारखंड के बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 6 जगुआर जवान शहीद हो गए हैं. ये मुठभेड़ मंगलवार को पलामू के पास गढ़वा जिले में हुई. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 4 जवान घायल भी हुए हैं. जिस दौरान सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी नक्सलियों ने वहां पर लैंडमाइन बिछाया हुआ था. जिस दौरान ये ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट के तुरंत बाद नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

शैलजा मर्डर केस: सबूत जुटाने के लिए निखिल हांडा को आज मेरठ ले जाएगी दिल्ली पुलिस

मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या मामले में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है. आज पुलिस आरोपी निखिल हांडा को क्राइम सीन रिक्रिएट करने मेरठ ले जाएगी. मंगलवार को निखिल हांडा को साउथ वेस्ट दिल्ली ले जाया गया था, जहां उससे घटनास्थल की शिनाख्त की गई थी. पुलिस ने अब तक हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद नहीं किया है.

Advertisement

केंद्र ने बंद किया कर्मचारियों का ओवरटाइम भत्ता, इन्हें मिलेगी छूट

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाले ओवरटाइम भत्ते को बंद करने का फैसला किया है. हालांकि, इसमें परिचालन से जुड़े कर्मचारी अपवाद रहेंगे यानी ऑपरेशनल कर्मचारी और औद्योगिक कर्मचारियों को छोड़ बाकी का ओवरटाइम भत्ता बंद हो जाएगा. सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश की बाद केंद्र की ओर से ये कदम उठाया गया है.

Advertisement
Advertisement