scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा 28 जून से, फर्जीवाड़े को रोकने के लिए तीर्थयात्रियों को मिलेगा नया परमिट

पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी और अच्छी खबर है. सरकार ने तय किया है कि अब सुरक्षा के लिहाज से  नए किस्म का यात्रा परमिट जारी किया जाएगा. ऐसा फर्जीवाडे़ को रोकने के लिए होगा.

Advertisement
X

पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी और अच्छी खबर है. सरकार ने तय किया है कि अब सुरक्षा के लिहाज से नए किस्म का यात्रा परमिट जारी किया जाएगा. ऐसा फर्जीवाडे़ को रोकने के लिए होगा.

Advertisement

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा के लिए पंजीकरण फॉर्म के अवैध प्रतिलिपिकरण को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. अब कड़ी सुरक्षा वाला यात्रा परमिट जारी किया जाएगा.जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की एक बैठक में यात्रा परमिट पंजीकरण फॉर्म की नई डिजाइन को मंजूरी दी गई.एसएएसबी प्रवक्ता ने कहा कि परमिट में अनेक कड़ी सुरक्षा वाली विशेषताएं होंगी ताकि गैर कानूनी तत्वों द्वारा इन फॉर्मों का प्रतिलिपिकरण रोका जा सके.

44 दिन तक चलने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा 28 जून को शुरू होगी और 10 अगस्त को समाप्त होगी. 28 जून हिंदी कैलेंडर के अनुसार शुभ दिन है.

Advertisement
Advertisement