पिछले दिनों में लगभग 80,000 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ यात्रा की. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 3,389 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना हो गया.
अर्धसैनिक बलों के साथ 102 वाहनों में सवार यह काफिला सुबह 4.05 बजे भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हो गया. अधिकारी ने बताया, इनमें से 2,253 पहलगाम आधार शिविर जाएंगे जबकि 1,136 बालटाल आधार शिविर जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रा के छठे दिन 16,000 तीर्थयात्रियों ने बर्फानी बाबा के दर्शन किए.
यह 40 दिवसीय यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और सात अगस्त को समाप्त होगी.
आपको बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की पहरेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मी कर रहे हैं. सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस साल अमरनाथ यात्रा पिछले साल के 48 दिनों की तुलना में 8 दिन कम होगी और यह 7 अगस्त को श्रवण पूर्णिमा को रक्षा बंधन के दिन खत्म हो जाएगी.