scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग 27 मार्च से

इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 27 मार्च से शुरू होगी. इसके पहले श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने ऑनलाइन बुकिंग 17 मार्च से शुरू करने का फैसला किया था. बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन के चौधरी ने आज यहां कहा कि अब इसमें फेरबदल किया गया है.

Advertisement
X

इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 27 मार्च से शुरू होगी. इसके पहले श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने ऑनलाइन बुकिंग 17 मार्च से शुरू करने का फैसला किया था. बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन के चौधरी ने आज यहां कहा कि अब इसमें फेरबदल किया गया है.
इस बार यात्रा अवधि 11 दिन कम
अमरनाथ तीर्थयात्रा की अवधि इस बार 2013 की तुलना में 11 दिन कम होगी. 44 दिनों की लंबी सालाना यात्रा इस साल 28 जून को शुरू होगी. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने टिकटों के लिए पवन हंस लि., ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकार्प लि. और हिमालयन हेली सर्विसेज प्रा. लि. के साथ व्यवस्था की है. ऑनलाइन बुकिंग सुविधाएं 27 मार्च को सुबह 10 बजे से तीनों कंपनियों की वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगी. बालटाल- पंजतरणी और पहलगाम- पंजतरणी मार्ग पर किराया प्रति व्यक्ति क्रमश: 1950 रुपए और 4190 रुपए होगा. तीर्थयात्रा के लिए सेवाएं लेने के इच्छुक श्रद्धालुओं को अग्रिम रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी और उनके टिकट यात्रा परमिट माने जाएंगे.

Advertisement
Advertisement