scorecardresearch
 

अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

2014 में बाबा बर्फानी के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए पवित्र अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन आज शुरू हो गया है. श्रद्धालु देशभर में जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यश बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांचों पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Advertisement
X
अमरनाथ गुफा में पवित्र शिवलिंग
अमरनाथ गुफा में पवित्र शिवलिंग

बम-बम भोले के नारों के बीच जम्मू में शनिवार से सालाना श्री अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण शुरू हो गया है. इस साल अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण यात्रा से चार महीने पहले शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

ऐसा पहली बार और यात्रियों की सुविधा के लिए हो रहा है, ताकि अमरनाथ यात्रा करने की चाह रखने वाले श्रदालु आराम से पंजीकरण करवा पाएं. अमरनाथ यात्रा इस साल 28 जून से शुरू हो रही है और आखरी दार्शन 10 अगस्त को होंगे.

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 2014 की अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शनिवार यानी यात्रा से करीब चार महीने पहले ही शुरू कर दिया है. देश के अलग-अलग हिस्सों से अमरनाथ यात्रा करने की चाह रखने वाले श्रदालुओं के लिए यह एक अच्छी खबर है. हालांकि सालाना अमरनाथ यात्रा इस साल 28 जून से शुरू होगी. 44 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का 10 अगस्त को समापन होगा.

श्रद्धालु देशभर में जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यश बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांचों पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिशि‍यल वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

Advertisement

पहले पंजीकरण शुरू करने के पीछे यही मुख्य मकसद है कि श्रदालुओं को पंजीकरण में पूरा समय और सुविधा दी जाए. जेके बैंक के 87 शाखाओं में कुल मिलाकर एक लाख 88 हजार 3 सौ बीस (188320) यात्री पंजीकृत होंगे. जो उन्हें दी गयी तिथि के हिसाब से ही यात्रा करेंगे. जेके बैंक अधिकारियों का कहना है कि श्रदालुओं को पंजीकरण में किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए पंजीकरण इस बार एक मार्च से ही शुरू कर दिया गया है.

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस बार भी हेल्थ सेर्टिफिकेट को अनिवार्य किया है और इसके बिना पंजीकरण और यात्रा नहीं कि जा सकेगी.

Advertisement
Advertisement