भूस्खलन की घटनाओं के कारण दो दिन तक बंद रहने के बाद पहलगाम के रास्ते अमरनाथ यात्रा एक बार फिर बहाल हो गई है. वहीं बालटाल मार्ग से लगातार तीसरे दिन भी यात्रा स्थगित है.
यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले स्थानों पर भारी बारिश और कई स्थानों पर भूस्खलन एवं चट्टान गिरने के चलते दोनों मार्गों से बुधवार को यात्रा स्थगित कर दी गई थी.
अमरनाथ श्राइन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पड़ने वाले पहलगाम मार्ग से आज सुबह यात्रा फिर से शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग से यात्रा अब भी स्थगित है.
श्रीनगर - लेह राजमार्ग पर कंगन के दानीबाग इलाके में और आधार शिविर के पास भूस्खलन होने के चलते यात्रा शुरू नहीं हो सकी है. दानीबाग में भूस्खलन होने के कारण लद्दाख क्षेत्र से घाटी को जोड़ने वाले एकमात्र मार्ग श्रीनगर - लेह मार्ग को बंद रखा गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बालटाल मार्ग पर मंगलवार की रात बरारीमार्ग और रेलपटरी के बीच हुए भूस्खलन में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई , जबकि चार अन्य घायल हो गए. वहीं पिछले तीन दिनों में चट्टान गिरने की घटना में दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई.
28 जून को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के बाद से अब तक 12 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. इनमें 6 श्रद्धालुओं की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.