जम्मू से अमरनाथ गुफा की यात्रा भारी वर्षा के कारण रोक दी गई.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश की वजह से बालटाल तथा पहलगाम शिविरों से पवित्र गुफा की तरफ जाने वाले रास्तों पर फिसलन पैदा होने के चलते भगवती नगर स्थित आधार शिविर से श्रद्धालुओं को यात्रा के लिये आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी गई.
प्रशासन ने शुक्रवार को भी भारी बारिश की वजह से बालटाल तथा पहलगाम शिविरों में ठहरे श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी थी. खराब मौसम और बारिश की वजह से यात्रा रोके जाने का यह चौथा मौका है. इससे पहले 23, 28 तथा 29 जुलाई को यात्रा रोकी गई थी. गत 30 जून को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक करीब चार लाख 30 हजार श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं.