जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. सोमवार रात को हुए इस हमले में 19 लोग घायल भी हुए. हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने इस हमले की निंदा की है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने भी मंगलवार सुबह फेसबुक पोस्ट के जरिए सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी.
रॉबर्ट वाड्रा ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की कायरता पूर्ण तरीके से की गई हत्या की कड़ी निंदा करता हूं, मैं उनके परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट करता हूं. मैं सरकार से अपील करता हूं कि वे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में बढ़ोतरी करें. वहीं मैं सभी देशवासियों से भी अपील करता हूं कि वे आतंक के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हों और इसे बिना किसी सांप्रदायिक रंग दिए इसके खिलाफ लड़ें. हम सभी को आतंक के खिलाफ लड़ना होगा. आपको बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस हमले की निंदा की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रियों पर कायरतापूर्ण हमले पर दुख जताने के लिए शब्द नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भारत ऐसे कायरतापूर्ण हमलों और घृणा के नापाक मंसूबों के आगे झुकने वाला नहीं है. पीएम ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं इस हमले के बाद कश्मीर घाटी में एक बार फिर इंटरनेट सेवा बैन कर दिया गया है.
आज तक की टीम अनंतनाग हमले से जुड़ी ग्राउंड रिपोर्ट आपके सामने लेकर आई है. शुरुआती जांच के अनुसार, श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही बस जैसे ही अनंतनाग में बटेंगू के पास पहुंची बाइक से आए दो आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बस के चालक ने रफ्तार तेज कर बस को अगले चौक तक पहुंचाया. आतंकी अंधाधुंध फायरिंग के बाद भाग गए. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयब्बा ने ली है. हाल के दिनों में सुरक्षाबलों ने अपने कई ऑपरेशनों में लश्कर आतंकियों के ढेर किया है. पिछले हफ्ते ही सुरक्षाबलों ने 17 घंटे चले ऑपरेशन में लश्कर कमांडर बशीर लश्करी समेत 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था.