जम्मू-कश्मीर में अमरनाथा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले की चारों ओर निंदा हो रही है. पूरा देश इस हमले से गुस्से में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी समेत कई हस्तियों ने इस हमले को कायरतापूर्ण करार दिया है. वहीं दूसरी ओर इस हमले के बाद इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्ष पूरी तरह से मोदी सरकार पर हमलावर है.
येचुरी का सरकार पर हमला
हमले के बाद CPI(M) नेता सीताराम येचुरी ने ट्विटर के जरिए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने लिखा कि कश्मीर में बीजेपी की सरकार के अंतर्गत राज्य के हालात लगातार बिगड़े हैं. इस हमले पिछली बार जब सन् 2000 में हमला हुआ था, तब भी बीजेपी की सरकार थी. और अब 2017 में भी बीजेपी की ही सरकार है. बीजेपी की सरकार को इसका कोई हल निकालना चाहिए. हम इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.
The situation in Kashmir has deteriorated under the BJP govt's watch. Their mishandling of the situation is a matter of grave concern.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) July 10, 2017
Last killing of pilgrims in terror attack was in 2000, under BJP-led NDA. Now, again in 2017. How did the situation in Kashmir come to this?
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) July 10, 2017
राहुल गांधी का भी मोदी पर वार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अमरनाथ यात्रा के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोला. राहुल ने ट्वीट के जरिए कहा ये हमला सुरक्षा में चूक के कारण हुआ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता की जानी चाहिए.
ओवैसी का हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस हमले के बाद पूरा हिंदुस्तान एक है. इसकी जिम्मेदारी सरकार की होती है, सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि पहले भी जब हमला हुआ था, तब भी बीजेपी की सरकार थी. राज्य में भी बीजेपी की सरकार है और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है.
नायडू का पलटवार
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि ये समय राजनीति करने का नहीं है, हम सभी को एक साथ इस हमले की निंदा करनी चाहिए. पाकिस्तान लगातार पर इस तरह के हमले कर रहा है. सरकार ने यात्रा को जारी रखने का फैसला लिया है, हम लोग इस प्रकार के हमले से डरने वाले नहीं हैं.
राम माधव बोले आतंकियों को 1 बार ही सफल होना होता है
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि आतंकी पहले भी कोशिश करते थे हमले की लेकिन असफल रहे, ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि चूक की बात होती है लेकिन ये समझना होगा कि सुरक्षा बलों को 100 में 100 बार सफल रहना पड़ता है जबकि आतंकियों को 1 बार सफल होना पड़ता है. यात्रा जारी रहेगी सुरक्षा और मजबूत किया जाएगा आतंकियों से और सख्ती से निबटेंगे. सुरक्षा बलों की सख्ती के नतीजे है कि आतंकी बेचैनी में मासूमों निशाना बना रहे है. देश के सभी राजनीतिक दलों ने इसकी आतंकी हमले की निंदा की है, लेकिन कुछ लोगों को इसमें राजनीति नज़र आ रही है ये उनकी सोच है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं.
नकवी ने की निंदा
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी बोले कि बुजदिल और बेरहम लोगों ने जो किया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इंसानियत के दुश्मनों को एक बात समझ लेना चाहिए कि उनको इसका जवाब जल्दी ही दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम कई दशकों से आतंकवाद से लड़ रहे हैं. इस तरह के दहशतगर्दों के कृत्यों से ना हिंदुस्तान की अवाम डरती है और ना ही हिंदुस्तान की सरकार डरती हैं फिर चाहे कोई भी हो.
नकवी ने कहा कि इन दहशतगर्दों ने इन श्रद्धालुओं पर मार कर एक संदेश कश्मीर की शांति प्रिय जनता को संदेश दिया है कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ खड़े होना, एकता और सोहार्द हमारे डीएनए में है.वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को एक बात समझना चाहिए कि ये वक़्त है लोगों के ज़ख़्मों पर मरहम लगाने का नाकि नमक छिड़कने का. जो वो कर रहे हैं इसका उनको नुक़सान ही होगा. हम संसद में इस मामले में चर्चा के लिए तैयार हैं
राजनाथ ने किया कश्मीर की जनता को सलाम
हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस हमले से मैं बेहद दुखी हूं, कायराना हमले की निंदा करता हूं. कश्मीर के सभी लोगों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं कश्मीर के लोगों की सराहना करता हूं.
आरके सिंह बोले - बड़े ऑपरेशन की जरूरत
पूर्व गृह सचिव और BJP सांसद आरके सिंह ने कहा कि अब घाटी में आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ तो ऑपरेशन शुरू हुई है, साथ ही आतंक के समर्थक उनको भी सुरक्षा एजेंसियां बेनकाब करें. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पूरी तरीके से घाटी से आतंकियों का सफाया हो नहीं तो यह आतंकी इसी तरीके से अमरनाथ जैसी यात्रा को निशाना बनाते रहेंगे.
आर के सिंह ने यह भी कहा कि सुरक्षा में चूक की समीक्षा होनी चाहिए और जिसकी जिम्मेदारी है. उसकी जिम्मेदारी तय हो उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सुरक्षा से जुड़े हुए तमाम पहलुओं पर चर्चा करके सुरक्षा को और पुख्ता और चाक-चौबंद किया जाना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि ये कायरतापूर्ण अटैक है हम इसकी निंदा करते हैं, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है पूरे देश में आक्रोश है हम समझ सकते हैं, लेकिन इससे हमारा स्पिरिट कम नहीं होगा, टेरेरिज्म के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. सभी यात्रियों को सुरक्षा दी जाएगी.
देंवेंद्र फडणवीस ने की निंदा
अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हमले की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निंदा की. इस हमले में जिनकी मृत्यु हुई इस पर शोक व्यक्त किया. इस हमले में महाराष्ट्र के दो लोगों की जान गई है, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से उन दो लोगों को सूरत से महाराष्ट्र लाने की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा कि साथ ही जो घायल हुए है उनकी हर मदद करेगी सरकार इसे लेकर राज्य सरकार केंद्र सरकार के संपर्क में है.