श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने घोषणा की कि पवित्र अमरनाथ यात्रा इस साल 28 जून से शुरू होगी.
बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नवीन चौधरी ने बताया कि बोर्ड ने तय किया है कि यात्रा 28 जून से शुरू होगी और रक्षा बंधन के दिन 21 अगस्त को समाप्त होगी.
यह फैसला बोर्ड के अध्यक्ष जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा की अध्यक्षता में हुयी बैठक में लिया गया.
बोर्ड ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी को 23 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा के आयोजन का भी निर्देश दिया.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को 2013 की यात्रा के पंजीकरण के दौरान स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिखाना होगा साथ ही उन्हें अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां साझा करनी होंगी.