अंबुजा सीमेंट्स ने 30 जून को समाप्त तिमाही में 391 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 20.5 प्रतिशत अधिक है. सीमेंट कंपनी को पिछले साल इसी तिमाही में 325 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
अंबुजा सीमेंट की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 10.8 प्रतिशत के इजाफे के साथ 2,048 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,847 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही के दौरान कंपनी का उत्पादन 12. 7 प्रतिशत बढ़कर 55 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 49 लाख टन रहा था.