scorecardresearch
 

अमेरिका: सिलिकॉन वैली में मोदी को सुनने के लिए 40,000 से ज्यादा ने कराया रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 सितंबर को सिलिकॉन वैली में होने वाले संबोधन को सुनने के लिए 40,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. वहीं, न्यूयार्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में पिछले साल हुए उनके अभिनंदन समारोह में 30,000 लोगों ने पंजीकरण कराया था.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 सितंबर को सिलिकॉन वैली में होने वाले संबोधन को सुनने के लिए 40,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. वहीं, न्यूयार्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में पिछले साल हुए उनके अभिनंदन समारोह में 30,000 लोगों ने पंजीकरण कराया था.

Advertisement

चूंकि अभी इस कार्यक्रम में लगभग एक महीने का समय बाकी है, ऐसे में आयोजकों को आशा है कि संख्या 50,000 को पार कर सकती है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. व्यक्तिगत पंजीकरण प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में शुरू होगी. यह प्रक्रिया उन लोगों के लिए होगी जो कार्यक्रम के साझीदार किसी भी सामुदायिक संगठन के सदस्य नहीं हैं.

तैयारियों का जायजा लेने कम समय के लिए सिलिकॉन वैली आए बीजेपी के विदेश संबंध विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा 'यह अभूतपूर्व प्रतिक्रिया है. यह मोदी का करिश्मा है.' मोरारजी देसाई के बाद कैलिफोर्निया का दौरा करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. मोरारजी देसाई वर्ष 1978 में कैलिफोर्निया आये थे.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement