अमेरिका में एक विमान हादसे में करीब 150 लोग बाल-बाल बच गए. 146 मुसाफिरों और चालक दल के 5 सदस्यों को लेकर यूएस एयरवेज का विमान न्यूयार्क के लागार्डिया हवाई अड्डे से नार्थ कैरोलाइना जा रहा था, लेकिन मैनहटन के पश्चिमी इलाके में हडसन नदी के ऊपर हादसे का शिकार हो गया.
हादसे के तुरंत बाद बोट के जरिये यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. शुरूआती जांच में पता चला है कि एक चिड़िया के टकराने से ये हादसा हुआ. चिड़िया इतनी बड़ी थी कि राडार की स्क्रीन पर वो रिकार्ड हो गई.