scorecardresearch
 

अमेरिका: गुस्साए पायलट ने इमारत से टकराया छोटा विमान

अमेरिका के कर विभाग से गुस्साए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने टेक्सास में छोटे आकार के अपने विमान को विभाग की 7 मंजिला इमारत से टकरा दिया, जिससे करीब 200 संघीय कराधान कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा.

Advertisement
X

अमेरिका के कर विभाग से गुस्साए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने टेक्सास में छोटे आकार के अपने विमान को विभाग की 7 मंजिला इमारत से टकरा दिया, जिससे करीब 200 संघीय कराधान कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा.

इस आत्मघाती हमले में दो लोग घायल हो गए हैं और एक व्यक्ति लापता है. अधिकारियों ने इस बात की जांच शुरू कर दी है, क्या पायलट ने जानबूझकर विमान टकराया है. पायलट की पहचान जोसेफ एंड्रिउ स्टैक के तौर पर की गई है.

ऑस्टिन अग्निशमन विभाग के मण्डलीय प्रमुख डॉन क्लॉप्टर के अनुसार इमारत में काम करने वाला एक व्यक्ति अभी लापता है और 2 लोगों को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अमेरिका के विधि अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ता पायलट के वेबसाइट पर लिखे सरकार विरोधी लंबे-चौड़े घोषणापत्र की जांच कर रहे हैं. इस वेबसाइट पर लिखे संदेश से पता चलता है कि स्टैक को विभाग से कुछ दिक्कत थी और उसने इसमें कहा है कि हिंसा ही एकमात्र रास्ता है. वेबसाइट में कर विभाग को संबोधित करते हुए लिखा है, ‘‘मेरे मांस के कुछ टुकड़े लो और चैन से सो जाओ.’’
 
उल्लेखनीय है कि कर विभाग की इमारत में 190 कर्मचारी काम करते थे. कर विभाग के प्रवक्ता रिचर्ड सी सैनफोर्ड ने कहा कि विभाग सभी कर्मचारियों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रहा है. इसी बीच होमलैण्ड सुरक्षा विभाग ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह कोई आतंकी हमला है. इस घटना के बारे में देश के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी जानकारी दी गई है.

घटना के बाद एहतियातन कोलोराडो स्थित उत्तर अमेरिकी रक्षा एयरोस्पेस कमाण्ड ने दो एफ-16 विमानों को दुर्घटनास्थल पर गश्त के लिए तैनात कर दिया है. ऑस्टिन पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है. वहीं ऑस्टिन अग्निशमन विभाग के सहायक प्रमुख हैरी इवांस ने कहा कि विमान इमारत की दूसरी मंजिल से जा टकराया. उन्होंने कहा कि इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि इमारत में कर विभाग का दफ्तर निचले हिस्से में है. हादसे के बाद दो घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक व्यक्ति अभी लापता है.

Advertisement
Advertisement