अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में युद्ध से संबद्ध 92000 से अधिक गोपनीय सैन्य दस्तावेजों का विकीलीक्स द्वारा लीक किये जाने के मामले की जांच शुरू कर दी है.
रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल डेव लापान ने यहां बताया कि बताया कि आर्मी क्रिमिनल इंवेस्टीगेशन डिवीजन विकीलीक्स के इस लीक की व्यापक जांच करेगा. यही डिवीजन विकीलीक्स के पिछले लीक में आरोपी 22 वर्षीय ब्रैडली मैनिंग की भी जांच कर रहा है.
इस बीच, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष एडमिरल माइक मुलेन ने कहा कि उन्हें विकीलीक्स से बहुत निराशा हुई है क्योंकि इससे सैनिकों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा.