scorecardresearch
 

अगले दो महीनों में अमेरिका के 5 गवर्नर करेंगे भारत का दौरा, आर्थिक संबंध बढ़ाने पर जोर

गवर्नर का ये दौरा ट्रंप प्रशासन और मोदी सरकार द्वारा राज्य-राज्य संबंधों को बढ़ाने के प्रयासों का एक हिस्सा है. इस प्रयास को अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने आगे बढ़ाया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisement

  • अमेरिका के पांच गवर्नर भारत दौरे पर आएंगे
  • अगले दो महीने ये गवर्नर दौरे पर आएंगे

अमेरिका के पांच राज्यों के गवर्नर अगले दो महीने में भारत का दौरा करेंगे. न्यू जर्सी, अरकानसास, कोलोराडो, डेलावेयर और इंडियाना के गवर्नर का ये दौरा दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए होगा. उनके साथ उनके राज्यों का उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी होगा.

गवर्नर का ये दौरा ट्रंप प्रशासन और मोदी सरकार द्वारा राज्य-राज्य संबंधों को बढ़ाने के प्रयासों का एक हिस्सा है. इस प्रयास को अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने आगे बढ़ाया है. वो अब तक 11 अमेरिकी राज्यों की यात्रा कर चुके हैं.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंधों में राज्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत महत्वपूर्ण पहल है. आर्थिक गतिविधियों, निवेश, व्यापार और लोगों से लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने में राज्यों की अहम भूमिका होती है.

Advertisement

हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि अगले दो महीनों में अमेरिकी राज्यों के पांच गवर्नर भारत में होंगे. उन्होंने ये बातें न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी के भारत दौरे पर रवानगी से पहले कही. मर्फी भारत का दौरा करने वाले न्यू जर्सी के पहले गवर्नर होंगे.

अरकानसास के गवर्नर का दौरा 29 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच प्रस्तावित है.  इस महीने के आखिर में इंडियाना के गवर्नर इरिक हॉलकॉम्ब दूसरी बार भारत के दौरे पर आएंगे.

पीएम मोदी भी जाएंगे अमेरिका

एक ओर जहां अमेरिका के गवर्नर भारत में होंगे तो वहीं पीएम मोदी 20 से 23 सितंबर के बीच अमेरिका दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका जाएंगे. वहां इस दौरान 22 सितंबर को हाउडी, मोदी सम्मेलन भी है. पीएम मोदी इसे संबोधित करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement