scorecardresearch
 

मान गए पीएम मोदी! 'दिल से दिल' मिलने के तुरंत बाद अंकल सैम ने दिए पाक को ये 7 'सख्त' मैसेज

अमेरिकी सरजमीं से पीएम नरेंद्र मोदी के उड़ने के बाद ही सॉलिड दोस्ती का कर्ज उतारने में अंकल सैम पूरी तरह से जुट गए हैं. भारत को सबसे ज्यादा हिलाने वाले 'आतंकवाद' पर अब यूएस भी सख्त हो गया है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिकी सरजमीं से पीएम नरेंद्र मोदी के उड़ने के बाद ही सॉलिड दोस्ती का कर्ज उतारने में अंकल सैम पूरी तरह से जुट गए हैं. भारत को सबसे ज्यादा हिलाने वाले 'आतंकवाद' पर अब यूएस भी सख्त हो गया है. पाकिस्तान को उसने ये साफ कर दिया है कि भारत को परेशान करने वाले को अब हम भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. आइए जानें किन सात मैसेजों से हिल गया पाकिस्तान...

1. अमेरिका ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल भारत में हमलों का षड्यंत्र रचने के लिए नहीं हो. अमेरिका ने पाकिस्तान से ऐसे समय में यह बात कही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में कहा था कि भारत के पड़ोस में आतंकवाद फल फूल रहा है.

पढ़िए: ओबामा ने भारत को दिया NSG पर समर्थन

Advertisement

2. अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह उन कदमों में से एक है जिसके लिए अमेरिका पाकिस्तान को प्रोत्साहित कर रहा है ताकि भारत के साथ उसके संबंधों में सुधार किया जा सके.

3. विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, हमारा मानना है कि भारत और पाकिस्तान को व्यावहारिक सहयोग से लाभ मिलेगा और हम दोनों देशों को सहयोग बढ़ाने एवं तनाव कम करने के लक्ष्य से सीधी बातचीत के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

4. टोनर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच जिन मामलों पर बात हुई, उनमें पाकिस्तान का मुद्दा भी शामिल था.

पढ़ें: शिवसेना ने की PM मोदी की तारीफ

5. उन्होंने कहा, सच कहूं तो निश्चित ही वार्ता में जिन मुद्दों पर बात हुई, उनमें यह भी एक विषय था. उन्होंने दरअसल कई विषयों पर बात की.

6. भारत और पाकिस्तान के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध अलग-अलग हैं और ये अपने-अपने महत्व के आधार पर बने हुए है.

तस्वीरें: कुछ ऐसा रहा PM मोदी के 5 देशों का दौरा

7. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि क्षेत्र के देशों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उन सभी के एक दूसरे के साथ रचनात्मक सुरक्षा संबंध हों. यह देश पाकिस्तान है, भारत है और अफगानिस्तान भी है.

Advertisement
Advertisement