दलाई लामा ने कहा कि वह जानते हैं कि अमेरिका के तिब्बत में बड़े हित हैं लेकिन इस मुद्दे पर अपनी सही भावना जाहिर करने के लिये वाशिंगटन के समक्ष कई अवरोध हैं.
ओबामा ने कहा, तिब्बत चीन का हिस्सा
दलाई लामा की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के तिब्बत मुद्दे पर चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ से यह कहने के बाद आयी कि वह बीजिंग और निर्वासित तिब्बती नेता के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत का समर्थन करते हैं.
संवाद समिति एनएएसए के मुताबिक दलाई लामा ने उत्तरी इटली की अपनी यात्रा के दौरान कहा कि यह साफ है कि व्हाइट हाउस के काफी ज्यादा हित हैं. लेकिन यह भी साफ है कि ऐसी कुछ सीमाएं हैं जो अमेरिका को अपनी इच्छा जाहिर करने से रोकती हैं.