भारत के केरल राज्य की एक 24 वर्षीय आप्रवासी युवती की उसके पति ने न्यूजर्सी के एक गिरिजाघर में गोली मारकर हत्या कर दी और दो अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
हमलावर की पहचान 27 वर्षीय जोसेफ सेनिश पाल्लीपर्थ के रूप में की गई है. अपनी बीवी रेशमा जेम्स की तलाश में वह कैलिफोर्निया से न्यूजर्सी तक की यात्रा कर आया था.
पुलिस का कहना है कि जोसेफ अभी और खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि उसके पास अब भी वह एक सिल्वर हैंडगन है, जिससे उसने अपनी पत्नी को गोली मारी थी. हादसे के चार घंटे बाद रेशमा ने दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य घायल अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल ने इस संबंध में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया.