अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष से जुड़े 90000 से अधिक गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने के बारे में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के अलावा भारत को भी जानकारी दी है.
विकीलीक्स द्वारा जारी इन दस्तावेजों से शीर्ष भारतीय अधिकारियों की इन बातों को बल मिला है कि आईएसआई का अलकायदा, तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठनों से संबंध है.
हालांकि ओबामा प्रशासन ने दस्तावेजों को जारी किये जाने को संघीय उल्लंघन बताया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिस प्रकार अफगानिस्तान और पाकिस्तान को इन आगामी दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गयी, उसी प्रकार ‘हमने भारत को भी जानकारी दी है.’