पेंटागन इस बात की जांच कर रहा है कि किसने अफगान युद्ध से संबंधित सैन्य दस्तावेजों को लीक किया और क्या इन सामग्रियों ने सैनिकों को खतरे में डाल दिया है.
प्रवक्ता ज्योफ मोरेल ने फॉक्स न्यूज से कहा, ‘हमारी पहली प्राथमिकता इस बात का पता लगाना है कि क्या कुछ इसमें है जो हमारे बलों को खतरे में डाल सकता है.’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन निश्चित तौर पर हम पता लगाना चाहते हैं कि किसने यह किया और इस बात को आश्वस्त करना चाहते हैं कि और कुछ नहीं आ रहा है.’