गिलगित में अपनी सेना की मौजूदगी की खबरों को चीन की ओर से खारिज किए जाने के बीच एक अग्रणी चीनी विशेषज्ञ ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वह बीजिंग और पड़ोसियों के बीच मतभेद के बीज बोने की कोशिश कर रहा है.
पेकिंग यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में एसोसिएट प्रोफेसर हान हुआ का कहना है कि अमेरिका पिछले कई महीनों से चीन को परेशान कर रहा है चाहे वह पाकिस्तान को परमाणु रिएक्टरों की आपूर्ति का मामला हो या फिर बीजिंग की बाढ़ सहायता.
उन्होंने कहा, ‘पिछले साल जनवरी में सत्ता में आने के बाद ओबामा ने अपने नीति एजेंडे में दो मुद्दों को शीर्ष पर रखा जिनमें इराक से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और उभरती हुई शक्तियों खासकर चीन से निपटना शामिल है.’
हान ने कहा, ‘लेकिन यह समझना मुश्किल है कि अमेरिका क्यों चीन और पड़ोसियों के बीच खाई पैदा करने के बीज बो रहा है.’
उन्होंने कहा कि अमेरिका पिछले कई महीनों से चीन पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उंगली उठाता रहा है खासकर चीन और इसके पड़ोसियों के बीच संबंधों के मुद्दों पर.