scorecardresearch
 

US ने माना - PAK आतंकी भारत में करते हैं हमले, झेल रहा हिंदुस्तान

आतंकी हमले के अलावा भी पाकिस्तान बॉर्डर पर रोजाना सीज़फायर कर आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश करता है. अब अमेरिका की इस रिपोर्ट से पाकिस्तान की पोल खुल गई है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisement

भारत लगातार इस बात को कहता आया है कि पाकिस्तान अपनी ज़मीन से हिंदुस्तान के खिलाफ आतंक की नीति को बढ़ावा दे रहा है. और इसके कई सबूत भी पेश किए जा चुके हैं. अब अमेरिका ने भी भारत की इस बात को माना है.

ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें महत्वपूर्ण आतंक रोधी कदमों के लिए भारत की सराहना की और कहा कि पाकिस्तानी आतंकी समूह भारत में अपने हमले जारी रखे हुए हैं.

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट ‘कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म’ में कहा कि भारतीय नेतृत्व ने घरेलू स्तर पर आतंकी हमलों को रोकने और अमेरिका तथा समान विचारधारा वाले देशों के साथ मिलकर आतंक के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कठघरे में लाने का संकल्प व्यक्त किया है.

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत लगातार हमले झेलता रहा, पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की ओर से और आदिवासी तथा माओवादियों की तरफ से भी, भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से होने वाले हमलों का जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement

गौरतलब है कि मुंबई हमला हो या फिर पठानकोट हर बार ये साफ हुआ है कि पाकिस्तान से आए हुए आतंकियों ने ही इसे अंजाम दिया है.

Advertisement
Advertisement