अमेरिका का कहना है कि पाकिस्तान सरकार में कुछ लोग अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का अता-पता जानते हैं और उन्हें अमेरिकी अधिकारियों के साथ यह सूचना साझा करनी चाहिए.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी. जे. क्राउले ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘मैं समझता हूं कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने जो कुछ कहा वह हमारी धारणा थी कि पाकिस्तान सरकार के अंदर कहीं किसी जगह इस तरह की जानकारी है और हम उम्मीद करेंगे कि अगर सूचना उपलब्ध है तो हम उसे खोज सकें और उचित कार्रवाई कर सकें.’
क्राउले का कहना था कि अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने एक साक्षात्कार में यह नहीं कहा था कि पाकिस्तान के उच्चतम अधिकारियों के पास यह विशिष्ट सूचना है कि लादेन कहां है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं समझता हूं कि हमारा मानना है कि वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कबायली इलाकों में है.’