scorecardresearch
 

अमेरिका ने दिल्ली में आतंकी हमले की चेतावनी दी

अमेरिका ने आज एक ताजा परामर्श जारी कर दिल्ली के कनाट प्लेस, ग्रेटर कैलाश और चांदनी चौक जैसे स्थानों के बाजारों में संभावित आतंकवादी हमलों की चेतावनी दी. ये स्थान आतंकवादी संगठनों के निशाने पर हैं.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिका ने आज एक ताजा परामर्श जारी कर दिल्ली के कनाट प्लेस, ग्रेटर कैलाश और चांदनी चौक जैसे स्थानों के बाजारों में संभावित आतंकवादी हमलों की चेतावनी दी. ये स्थान आतंकवादी संगठनों के निशाने पर हैं.

भारत में रह रहे अमेरिकी नागरिकों के लिये प्राथमिक रूप से जारी किये इस ताजा परामर्श में कहा गया है कि इस बारे में अधिक संकेत हैं कि आतंकवादी नयी दिल्ली में हमले करने की योजना बना रहे हैं.

परामर्श में इस बात का जिक्र किया गया है कि आतंकवादियों ने पूर्व में उन स्थानों को निशाना बनाया, जहां अमेरिकी नागरिकों या पश्चिमी देशों के नागरिकों का आना जाना था.

परामर्श में बताया गया है, ‘‘चांदनी चौक, कनाट प्लेस, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, महरौली और सरोजनी नगर जैसे स्थानों में स्थित बाजार आतंकवादी संगठनों के निशाना बन सकते हैं.’’ इसमें अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी गई है कि यदि वे अपने आसपास लवारिस सामान देखें तो फौरन ही उस इलाके से हट जायें तथा इसके बारे में अधिकारियों को सूचित करें.

Advertisement
Advertisement